नंगे हैं हम हम्माम है सारा जहाँ हमारा
हम्माम में हम सब नंगे,
हर हर गंगे, हर हर गंगे!
स्कैम में घुस गई सिंचाई,
गडकरी पवार मौसेरे भाई,
सब डकारे, डकार ना आई,
डैम, गॉडडैम ना कर पंगे!
लोकतंत्र के रंग बिरंगे!
हम्माम में हम सब नंगे,
हर हर गंगे, हर हर गंगे!
बन्दर बाँट में बन्दर हो लो,
हो सको तो अंदर हो लो,
बहती गंगा में तुम धो लो,
अपने हाथ भी ओ भिखमंगे,
कठौती में है, गर तुम चंगे!
हम्माम में हम सब नंगे,
हर हर गंगे, हर हर गंगे!