
बात छोटी थी कितनी बड़ी हो गई
अभी बिछाई अभी खटिया खड़ी हो गई
इतना लंबा,सटीक,सुथरा भाषण दिया
मीडिया खाट पे अटकी घड़ी हो गई
गली गली शोर है प्रशांत किशोर है
मेरी सभा ना हुई फुलझड़ी हो गई
हम तो संसद में झपकियां लेते रहे
खाट मिली तो नींद तड़ी हो गई
इज्जत का फलूदा सुना था बहुत
अपने इज्जत की तो रेवड़ी हो गई
बात छोटी थी और कितनी बड़ी हो गई
अभी बिछाई अभी खटिया खड़ी हो गई