कर भरोसा बाद में पछताओ मत,
चुप रहो फन्ने मियां चिचियाओ मत!
लुरलुराते लार पर राखो लगाम,
लपलपाते जीभ को दुर्राओ मत!
हड़हड़ाते हाड़ से कर सामना,
कंपकंपाती कांख में घुस जाओ मत!
कसमसाती रह गई हर कामना,
बिलबिलाते बोल बोले जाओ मत!
चरमराती खाट थी, सो अब है खड़ी,
खाड़े खाड़े तुम भी खड़खड़ाओ मत!
होते होते जड़मति होता है सुजान,
यूं खुजा के खाज को सुजाओ मत!
कुलबुलाती कोंपलों को कर दफ़न,
भरभराती भावना भड़काओ मत!
खलबलाते खून को खौलाते जाओ,
मिन्नतें करते हुए मिमियाओ मत!
हड़बड़ाते होश में आया है हुस्न,
बड़बड़ाते इश्क तुम सो जाओ मत!
Advertisements
This is my favourite couplet:
होते होते जड़मति होगी सुजान,
यूं खुजा के खाज को सुजाओ मत!
Nice one Sir
कुलबुलाती कोंपलों को कर दफ़न,
भरभराती भावना भड़काओ मत!
सलाह सोलह आने सच्च है
जान लो, मान लो ठुकराओ मत